Jalandhar, April 19, 2023
इटली की कस्टम पुलिस ने सोमवार को कोकीन की बड़ी खेप जब्त की है. इटली के सिसिली के तट पर 2 टन कोकीन तैरती मिली। इसकी मार्केट वैल्यू 440 मिलियन डॉलर से ज्यादा बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि इन ड्रग्स को करीब 70 वाटरप्रूफ पैकेट्स में सील कर भूमध्य सागर में फेंका गया था. जो तैरकर इटली चला गया था।इटली की पुलिस के मुताबिक, सीमा शुल्क विभाग द्वारा जब्त की गई यह अब तक की सबसे बड़ी ड्रग्स की खेप है. एक इतालवी समुद्री निगरानी विमान ने सिसिली तट पर तैरते हुए 2,000 किलोग्राम कोकीन का जखीरा देखा। जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी। इटली के सीमा शुल्क विभाग ने 70 पैकेट जब्त किए हैं। जब उसे जमीन पर लाकर पैकेट खोला गया तो उसमें कोकीन मिला।
2025. All Rights Reserved