jalandhar, January 04, 2023
अमेरिका के एक युवा पायलट को लेकर चौक आने वाला मामला सामने आया है अमेरिका का 18 साल का पायलट ब्रॉक पीटर्स ने एटीसी को एक संदेश भेजा की मैने पिछली सीट पर बैठी अपनी दादी को रोते हुए सुना है ये संदेश देने के बाद पायलट ने कैलिफोर्निया के हाईवे पर आपात स्थिति में विमान उतार दिया । ये पायलट अभी बहुत कम उम्र का है और इसको 4 महीने पहले ही पायलट का लाइसेंस मिला था । पायलट ने केसीबीएस को बताया की वो अगले हफ्ते फिर विमान उड़ाना शुरू कर देंगे।
2025. All Rights Reserved