Jalandhar, April 07, 2023
हरियाणा के रोहतक के निंदाना गांव में गुरुवार देर रात बाइक से अपने साथी के साथ लौट रहे युवक पर बदमाशों ने सड़क जाम कर फायरिंग कर दी। गोली लगने से एक युवक की मौत हो गई, जबकि दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। मृतक की पहचान सुमित गांव निंदा के रूप में हुई है। वह जमानत पर जेल से छूटा था।
गांव निंदाना निवासी मोहित ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि उसका भाई सुमित अपने दोस्त अंशुल की मोटरसाइकिल से सड़क पर आ रहा था।जब वे दोनों सोनू के घर पहुंचे तो अचानक सोनू के घर से संदीप, रोहित, सोनू, विकास और साहिल उर्फ गली में आ गए। उक्त युवकों ने सुमित और अंशुल का रास्ता रोक लिया। साथ ही आरोपितों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी । गोलियों की आवाज सुनकर मोहित भी वहां दौड़ा तो देखा कि उक्त हमलावर धमकी दे रहे हैं और कह रहे हैं कि हमसे दुश्मनी करना महंगा पड़ेगा। गोली लगने से सुमित व अंशुल गंभीर रूप से घायल हो गए।
मोहित ने कहा है कि वह अपने चचेरे भाई साहिल को इलाज के लिए माहिम अस्पताल ले गया। जहां चिकित्सकों ने सुमित को मृत घोषित कर दिया। वहीं अंशुल की गंभीर हालत को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रोहतक पीजीआई रेफर कर दिया गया। मामले की सूचना पुलिस को दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। मृतक सुमित भी हत्या के एक मामले में तिहाड़ जेल में बंद है। वहां उन्हें जमानत पर रिहा कर दिया गया। जबकि एक अन्य मामले में भी गवाह है । जिनसे रंजिश रख फायरिंग की गई है। घटना के बाद आरोपी युवक वहां से फरार हो गया। शिकायत पुलिस को दी गई।
2024. All Rights Reserved