Jalandhar, March 11, 2023
हरियाणा के यमुनानगर से बड़ी खबर है। यहां सढौरा थाने के एसएचओ सब इंस्पेक्टर धर्मपाल को एंटी करप्शन ब्यूरो एसीबी की टीम ने थाने से ही 50 हजार रुपये की रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ लिया।
खनन सामग्री से लदे ओवरलोड वाहन को बिना प्रोसेसिंग के हटाने पर थानाध्यक्ष ने प्रति वाहन 2500 रुपये रिश्वत की मांग की। एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम सब इंस्पेक्टर धर्मपाल से पूछताछ कर रही है। उसे आज कोर्ट में पेश किया जाएगा। एसीबी करनाल के इंस्पेक्टर सचिन ने बताया कि शिकायत मिली थी कि एक हजार रुपये रिश्वत ली गई है। शिकायत के आधार पर एसीबी की टीम ने जाल बिछाया। इस टीम में इंस्पेक्टर चरण सिंह और लेडी इंस्पेक्टर सीमा भी शामिल थीं।
फरियादी को 50 हजार रुपए और केमिकल लगाने के बाद वाहनों की सूची के साथ थाने भेजा गया। एसएचओ धर्मपाल अपने कमरे में थे। इससे पहले एसीबी की टीम ने धर्मपाल को दिए नोटों के नंबर नोट कर लिए थे । एसीबी ने जैसे ही रिश्वत की राशि व वाहनों की सूची थानाध्यक्ष धर्मपाल को सौंपी। टीम ने छापा मारा। थानेदार के हाथ धोने के बाद नोटों को लाल रंग से रंगा गया। इसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
2024. All Rights Reserved