Jalandhar, April 03, 2023
60 वर्ष से अधिक उम्र के वरिष्ठ नागरिकों को हरियाणा रोडवेज की बसों पर 50 प्रतिशत तक की छूट मिलेगी। वो चाहे प्राइवेट बस हो या सरकारी बस। पहले यह सुविधा 65 साल के लोगों के लिए उपलब्ध थी। हालांकि वरिष्ठ महिलाओं के लिए यह सीमा केवल 60 वर्ष थी लेकिन अब इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए वरिष्ठ नागरिकों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा। जिसके बाद वरिष्ठजन बस स्टैंड से अपना पास प्राप्त कर सकते हैं।
मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने बजट की घोषणा की थी और उसी घोषणा को लागू करने के लिए परिवहन विभाग द्वारा आदेश जारी कर दिए गए हैं। बजट भाषण के दौरान मुख्यमंत्री ने महिलाओं के साथ-साथ पुरुषों के लिए भी आयु सीमा घटाकर 60 वर्ष कर दी थी। हरियाणा से बाहर जाने वाली रोडवेज बसों को भी रियायती दरों पर यात्रा करने की सुविधा दी जाएगी। इसके लिए हरियाणा निवास प्रमाण पत्र अनिवार्य है। इसके अलावा परिवार पहचान पत्र डेटाबेस से सत्यापन के बाद ही आवेदन स्वीकार किया जाएगा। इसके बाद रोडवेज के संबंधित महाप्रबंधक पात्र वरिष्ठ नागरिकों को रियायती वरिष्ठ नागरिक बस पास जारी करेंगे । इसका लाभ करनाल जिले के करीब डेढ़ लाख वरिष्ठ नागरिकों को मिलेगा।
2024. All Rights Reserved