Jalandhar, April 05, 2023
हरियाणा के पंचकूला की चंडीमंदर थाना पुलिस ने देर शाम 178 पेटी अवैध शराब बरामद की है।इस शराब को बरवाला स्थित गोदाम से निकालकर छोटे हाथी में भरकर ले जाया जा रहा था। पुलिस ने चालक को गिरफ्तार कर शराब बरामद कर ली है। ट्रक चालक की पहचान पंजाब के जिला रोपड़ निवासी निशान के रूप में हुई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।
मिली जानकारी के मुताबिक चंडीमंदर थाने की पुलिस को सूचना मिली थी कि बरवाला स्थित शराब के गोदाम से बिना परमिट के शराब भेजी जा रही है।सूचना मिलने पर पुलिस ने छोटे हाथी को रामगढ़ के पास रोक लिया और चालक से परमिट दिखाने को कहा। पुलिस ने चेक किया तो पता चला कि परमिट किसी दूसरी गाड़ी के नंबर का है। ट्रक में परमिट में दर्शाई गई मात्रा से अधिक शराब लदी हुई थी।
इसके बाद पुलिस ने ट्रक की चेकिंग की। उसमें से करीब 178 विभिन्न ब्रांड की शराब और बीयर थी। इसके बाद तत्काल इसकी सूचना आबकारी विभाग को दी गई। सूचना मिलते ही आबकारी विभाग के निरीक्षक चौकी पहुंचे और शराब की जांच की। फिलहाल पुलिस चालक से पूछताछ कर रही है कि वह शराब की डिलीवरी कहां करने जा रहा था।
2024. All Rights Reserved