Jalandhar, April 22, 2023
हरियाणा के रोहतक जिले की स्पेशल टास्क फोर्स एसटीएफ ने पानीपत पुलिस के इनामी बदमाश को 5 हजार के इनामी बदमाश को गिरफ्तार किया है। आरोपी हत्या के प्रयास, आर्म्स एक्ट व अन्य धाराओं के तहत दर्ज मामले में आरोपी है।
इस घटना के बाद से वह फरार चल रहा था। एसटीएफ ने आरोपी को आगे की कार्रवाई और पूछताछ के लिए पानीपत के इसराना थाने को सौंप दिया। जिसके चलते पानीपत पुलिस अब कोर्ट के आदेश पर पूछताछ करेगी।एसटीएफ के एसपी जाबिर राठी ने बताया है कि रोहतक एसटीएफ के डीएसपी संदीप धनखड़ के नेतृत्व में टीम प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र पाल की टीम ने पांच हजार रुपये के इनामी बदमाश सुनील पुत्र राम सिंह निवासी जिला पानीपत को गिरफ्तार किया है। जिसने अपने साथियों के साथ 7 अप्रैल 2022 को अपनी लाइसेंसी रिवाल्वर से पालड़ी निवासी अरवीन के पुत्र जगबीर को जान से मारने की नीयत से गोली मार दी और फरार हो गया।
इसराना थाने को दी शिकायत में सचिन कुमार ने बताया था कि वह पालड़ी गांव का रहने वाला है। 7 अप्रैल 2022 को उसके पिता जगबीर व भाई अरवीन कुमार खेत में बनी किराना दुकान पर आए। जहां उन्होंने देखा कि सुनील, साहिल व अन्य 8 से 10 लोग दुकान से सामान निकाल रहे हैं।इसी बीच गांव के ही एक व्यक्ति ने भी उन्हें फोन पर सूचना दी कि उनकी दुकान में चोरी हो रही है। मौके पर जब पिता और भाई ने उन्हें रोकने का प्रयास किया तो सुनील ने जान मारने की नीयत से हाथ में पिस्टल लेकर उन पर गोली चला दी।साथ आए युवकों ने उन पर भी रॉड और डंडों से हमला कर दिया। दोनों जान बचाने के लिए इधर-उधर भागे। जिस दौरान उनके भाई को गोली मार दी गई और उनके पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गए। रास्ते में आरोपी दुकान से सामान व रुपए ले गए।
2024. All Rights Reserved