Jalandhar, March 13, 2023
हरियाणा के बहादुरगढ़ में सोमवार को एक बड़ा हादसा हो गया। यहां राष्ट्रीय राजमार्ग 9 पर खाटू श्याम के दर्शन कर लौट रहे तीर्थयात्रियों की बस डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस हादसे में 35 से ज्यादा लोग घायल हो गए।
घायलों को बहादुरगढ़ के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। इनमें एक वर्षीय मासूम बच्ची समेत तीन घायलों को पीजीआई रोहतक रेफर किया गया है। यह हादसा गांव रोहर के पास हुआ। सभी घायल दिल्ली के रावल नगर इलाके के रहने वाले बताए जा रहे हैं। जानकारी के मुताबिक, ये लोग रविवार सुबह दिल्ली के रावल नगर इलाके में स्थित सिग्नेचर ब्रिज से एक बस में खाटू श्याम मंदिर में मत्था टेकने के लिए निकले थे। यात्रा से लौटते समय हुआ हादसा।
बस जब दिल्ली-रोहतक राष्ट्रीय राजमार्ग पर रोहर गांव के पास पहुंची तो डिवाइडर से टकराकर पलट गई । बताया जा रहा है कि बस की क्षमता से अधिक श्रद्धालु सवार थे। बस के पलटते ही वहां चीख-पुकार मच गई। मौके पर मौजूद राहगीरों ने तुरंत घायलों को संभाला और बहादुरगढ़ के नागरिक अस्पताल पहुंचाया। चालक समेत कई महिलाओं और बच्चों समेत कुल 35 लोग घायल हुए हैं। हादसे का मुख्य कारण चालक का शराब के नशे में व तेज गति से वाहन चलाना बताया जा रहा है। हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच शुरू कर दी है। चालक अब लापता है। पुलिस का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है।
2024. All Rights Reserved