Jalandhar, April 22, 2023
हरियाणा के गुरुग्राम में कैंसर के नकली टीके बेचने वाले गिरोह का भंडाफोड़ हुआ है। सीएम फ्लाइंग की टीम ने सेक्टर-52 स्थित एक नामित अस्पताल के सामने छापेमारी कर एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया है।
उसके कब्जे से कैंसर रोग में प्रयुक्त डिफाइब्रोटाइड इंजेक्शन जो नकली है बरामद किया गया। उन्होंने इस वैक्सीन को एक मरीज के परिवार को ढाई लाख रुपए में बेच दिया। उसके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। गिरफ्तार आरोपी पश्चिम बंगाल का रहने वाला संदीप है। सीएम फ्लाइंग को इसकी सप्लाई गुरुग्राम में होने की जानकारी दी गई। जिसके बाद ड्रग विभाग की टीम के साथ उसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपी आर्टेमिस अस्पताल के सामने मरीजों को ढाई लाख रुपये में कैंसर का नकली इंजेक्शन देने आया था। पूछताछ में पता चला कि आरोपी के पास टीकाकरण का कोई बिल नहीं था। टीके की आपूर्ति दक्षिणी दिल्ली के जामिया नगर निवासी मोतिउर रहमान अंसारी ने की थी । आरोपी संदीप उसके साथ काम करता है।
आरोपी ने बताया कि जिस मरीज को वह इंजेक्शन देने आया था, उसे इंजेक्शन की 4 पेटी पहले ही दे चुका था, जिसमें एक पेटी में 10 इंजेक्शन होते हैं। जिसमें से करीब 10 लाख रुपए उसने ले लिए थे। ड्रग कंट्रोल ऑफिसर ने जब चेक किया तो पता चला कि इस वैक्सीन की सप्लाई इटली से होती है। जब कंपनी को मेल से इसकी जानकारी दी गई तो जवाब आया कि वैक्सीन नकली है। जिसके आधार पर औषधि विभाग ने आरोपी संदीप भुई व गिरोह के सरगना मोतिउर रहमान अंसारी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
2024. All Rights Reserved