Jalandhar, April 12, 2023
हरियाणा के रोहतक में जींद रोड स्थित एक होटल में बुधवार को अचानक आग लग गई। देखते ही देखते आग इतनी तेजी से फैली कि उसने बाहर खड़े वाहनों को चपेट में ले लिया। लोगों ने तुरंत डायल 112 पर इसकी सूचना दी। सूचना मिलते ही पुलिस और दमकल की 3 गाड़ियां मौके पर पहुंच गईं। काफी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया गया।
होटल में आग लगने के बाद चारों तरफ अफरातफरी मच गई। क्योंकि इस भयानक आग ने होटल और बाहर खड़े वाहनों को अपनी चपेट में ले लिया।इसके साथ ही घटना की जानकारी होते ही आसपास के लोग भी जुट गए। आग से लाखों रुपए के नुकसान का अनुमान है। आग से किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है।
गोकर्ण थाना प्रभारी सोनू ने बताया कि होटल में आग लगने की सूचना मिली थी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंच गई। उन्होंने कहा कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया। शुरुआती जांच में पता चला है कि होटल में शॉर्ट सर्किट से आग लगी थी। दमकल की तीन गाड़ियों ने आग पर काबू पाया।
2025. All Rights Reserved