Jalandhar, April 14, 2023
हरियाणा के कुरुक्षेत्र में 5 महीने पहले एक ट्रैक्टर वर्कशॉप के मालिक से प्लॉट खरीदकर ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 72 लाख 80 हजार 500 रुपये की ठगी की गई।मामले की जांच में जुटी सीआईए-1 पुलिस ने 2 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने इनके कब्जे से डेढ़ लाख रुपये, पासपोर्ट और दस्तावेज बरामद किए हैं। गिरफ्तार आरोपी नरेंद्र को कोर्ट ने जेल भेज दिया है।
कुरुक्षेत्र के हरगोबिंद नगर के हरदीप सिंह ने 17 अप्रैल को बताया था कि नरिंदर सिंह अपने पड़ोस में कार बेचने का काम करता था।नरेंद्र ने उसे दीपक सिंगला से मिलवाया। उसने कार बाजार में मोटा मुनाफा कमाने का झांसा देकर आरटीजीएस के जरिए तीन लाख रुपये निकाले थे। फिर 12 अप्रैल को तीन लाख रुपये प्लॉट खरीद के नाम पर और 19 अप्रैल को छह लाख रुपये आरटीजीएस के रूप में वसूले। से लिए गए थे प्लॉट का ब्योरा देने के नाम पर आरोपितों ने उससे 30 लाख रुपए ले लिए थे। दूसरे प्लॉट में हिस्से के नाम पर उससे 12 लाख रुपए और 80 हजार रुपए कमीशन के तौर पर लिए गए। बाद में आरोपी ने उसे ऑस्ट्रेलिया भेजने के नाम पर 15 लाख रुपये ले लिए।
आरोपी ने उससे कुल 72 लाख 80 हजार 500 रुपए की ठगी की , लेकिन न तो उसे विदेश भेजा और न ही रुपए लौटाए। पैसे मांगने पर आरोपी ने नाम लिखकर आत्महत्या करने की धमकी दी। सीआईए-1 के प्रभारी मलकीत सिंह ने बताया कि उनकी टीम ने आरोपी नरेंद्र और दीपक को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ के दौरान आरोपी के कब्जे से डेढ़ लाख रुपये नकद, पासपोर्ट व अन्य दस्तावेज बरामद किए गए। कोर्ट के आदेश पर दोनों को जेल भेज दिया गया है।
2024. All Rights Reserved