Jalandhar, March 15, 2023
हरियाणा के रेवाड़ी जंक्शन पर ट्रेन के जरिए मादक पदार्थ की तस्करी करते तीन नशा तस्करों को पकड़ा गया है। ये तीनों तस्कर राजस्थान से डोडा पोस्त और अफीम लेकर पंजाब के बठिंडा जा रहे थे। आरोपियों की पहचान बठिंडा जिले के माही नंगल निवासी जगसीर, सतपाल सिंह व इकबाल सिंह के रूप में हुई है। पुलिस ने उक्त आरोपियों के पास से 62 किलो डोडा पोस्ता और अफीम बरामद किया है।
मिली जानकारी के मुताबिक मंगलवार की रात रेवाड़ी जीआरपी व आरपीएफ के जवान जंक्शन पर पेट्रोलिंग कर रहे थे।इसके दौरान पुलिस टीम ने प्लेटफार्म नंबर-7 पर यार्ड से एक युवक को बैग ले जाते देख लिया। पुलिसकर्मियों को सामने से आता देख युवक पीछे मुड़ा और थाने से बाहर चला गया। जिसके बाद पुलिस को शक हुआ और टीम ने युवक को दबोच लिया। पुलिस ने जब उससे बैग में रखे सामान के बारे में पूछा तो वह घबरा गया। पुलिस ने जब उसके बैग की तलाशी ली तो उसमें पोस्ता दाना भरा हुआ था।
पुलिस टीम ने इस मामले की सूचना ड्यूटी मजिस्ट्रेट को दी। सूचना मिलने पर ड्यूटी मजिस्ट्रेट मौके पर पहुंचे और उनकी मौजूदगी में तलाशी के दौरान बैग से अफीम बरामद किया गया। आरोपी से पूछताछ की तो उसने अपना परिचय बठिंडा के माही नंगल निवासी जगसीर के रूप में दिया। इसके बाद पुलिस ने उसके दो अन्य साथियों सतपाल सिंह और इकबाल सिंह को रेवाड़ी थाने से ही गिरफ्तार कर लिया। बताया जा रहा है कि ये दोनों आरोपी भी माही नांगल के रहने वाले हैं।
जांच के मुताबिक पता चला है कि तीनों आरोपी राजस्थान से नशीला पदार्थ लेकर पंजाब जा रहे थे। जीआरपी थाने की पुलिस ने जगसीर के पास से 21.918 किलो अफीम, सतपाल सिंह के पास से 13.044 किलो अफीम व 216 ग्राम अफीम व इकबाल सिंह के पास से 17.732 किलो अफीम बरामद किया है।पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस तीनों से पूछताछ कर रही है।
2024. All Rights Reserved