Jalandhar, March 30, 2023
हरियाणा में महिंद्रा करनाल ऑटोमोटिव कंपनी कोहंड, करनाल में खड़े वाहनों से 10 बैटरियों की चोरी का मामला सामने आया है। चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है। पुलिस ने कंपनी के सेवा सलाहकार की शिकायत पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस को दी शिकायत में अलीपुर खालसा गांव निवासी संदीप ने बताया कि वह महिंद्रा कंपनी में सर्विस एडवाइजर के पद पर तैनात है। जो राष्ट्रीय राजमार्ग कोहर पर शनि मंदिर के बगल में स्थित है। बीती रात 3 अज्ञात चार लोगों ने कंपनी में खड़ी 5 गाडिय़ों से 10 बैटरियां चुरा लीं। सुबह जब वह कंपनी के पास गया तो उसे वाहन दिखाई दिए। इस दौरान वाहनों में बैटरी नहीं थी। बैटरी खोलने की चाबी भी कार के बगल में पड़ी थी। बैटरी चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस घटना को 3 अज्ञात आरोपियों ने अंजाम दिया है। सीसीटीवी कैमरों में दिख रहा है कि आरोपी तड़के करीब तीन बजे साइड की दीवार फांदकर कंपनी में दाखिल हुए। पहले एक आरोपी आया। आरोपी ने अंदर झांककर अपने अन्य साथियों को आने का इशारा किया।
जिसके बाद चाबियों से कार की बैटरी खोलकर चोरी कर ली। इस दौरान आरोपी कंपनी में करीब 30 मिनट तक रुके । 10 बैटरियां चोरी करने के बाद तीनों आरोपी साइड की दीवार फांद कर मौके से फरार हो गए। इसी बीच कंपनी के गेट पर एक गार्ड भी बैठा हुआ था। जबकि आरोपी दूसरे पक्ष से कंपनी में आया था। घरून थाने के जांच अधिकारी नवीन कुमार ने बताया है कि पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है। पुलिस ने सीसीटीवी को कब्जे में ले लिया है। जल्द ही आरोपी पुलिस की गिरफ्त में होगा।
2024. All Rights Reserved