Jalandhar, December 27, 2022
दर्शकों को हमेशा एंटरटेन करने वाली बॉलिवुड इंडस्ट्री आय दिन किसी न किसी वजह से सोशल मीडिया पर ट्रोल होता रहता है । यहां तक की बॉलीवुड खिलाड़ी अक्षय कुमार भी इस ट्रोल से नहीं बच पाए हैं ।
आइए जानते है किन - किन वजहों से फ़िल्म इंडस्ट्री ट्रोल हुई
अक्षय कुमार की पान मसाला ऐड : पहले अजय देवगन फिर शाहरुख खान और अब अक्षय कुमार जब इन तीनों बॉलीवुड एक्टर जो की काफी लोगो के आइडल भी है इनको जब पान मसाला का ऐड करते देखा गया तब ऑडियंस को ये बात पसंद नहीं आई , और कहा अगर देश के अहम मुद्दों पर फिल्में बनाने वाले अक्षय कुमार ही जब पान मसाले की ऐड करेंगे तो देश को क्या मैसेज मिलेगा इसके बाद अक्षय कुमार ने लोगों से माफ़ी मांगी और कहा की वो इसके बाद से ऐसी ऐड नहीं करेंगे जिस से लोगों पर गलत प्रभाव पड़े।
रणवीर सिंह न्यूड फोटोशूट : रणवीर सिंह को अक्सर उनके फैशन सेंस या आउटफिट्स को लेकर ट्रोल किया जाता है पर बात तब बढ़ गई जब रणवीर सिंह ने अपनी न्यूड फोटोशूट करवाया । लोगो ने इस फोटोशूट का बड़ा मज़ाक उड़ाया और सोशल मीडिया पर अलग अलग मीम्स भी बनाए । रणवीर सिंह बहुत कुल पर्सनेलिटी के है और उनको इन मीम्स से कोई फर्क भी नही पड़ा और उन्होंने कोई रिएक्ट भी नही किया ।
पठान फ़िल्म का बेशर्म रंग गाना : पठान फिल्म 2023 में रिलीज़ होने वाली है पर उस से पहले ही ये फिल्म ट्रोल होती हुई नजर आई । मध्यप्रदेश की मंत्री डॉक्टर नरोत्तम मिश्रा ने इस मूवी के गाने बेशर्म रंग पर आपत्ति जताई और कहा की दीपिका पादुकोण ने इस गाने में जो भगवा रंग की बिकिनी पहनी है अगर उस सीन को नहीं हटाया गया तो वो मध्यप्रदेश में इस फिल्म को बैन करने की मांग करेंगे । इस विवाद के कारण शाहरुख खान को जान से मरने की धमकियां भी मिलती रही है।
2024. All Rights Reserved