jalandhar, February 13, 2021 1:37 pm
बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) सोशल मीडिया पर खासी एक्टिव रहती हैं. उनकी पोस्ट खूब वायरल भी होते हैं. लेकिन कई बार एक्ट्रेस को ट्रोल का भी सामना करना पड़ता है. इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है. दरअसल, एक ट्रोल ने दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) को गाली लिखकर भेजी. एक्ट्रेस ने ट्रोल को इग्नोर करने की बजाय उसे मुंहतोड़ जवाब देना उचित समझा. दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने ट्रोल के मैसेज का स्क्रीनशॉट लगाकार अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट की है.
दीपिका पादुकोण (Deepika Padukone) ने ट्रोल को जवाब देते हुए लिखा: "आपके परिवार और दोस्तों को आप पर काफी गर्व महसूस हो रहा होगा." दीपिका पादुकोण के इस पोस्ट पर फैन्स के साथ-साथ सेलेब्स भी जमकर रिएक्शन दे रहे हैं. दीपिका पादुकोण के इस जवाब की कई यूजर्स तारीफ भी कर रहे हैं. बता दें कि एक्ट्रेस ने बीते साल के अंत में अपने सारे इंस्टाग्राम पोस्ट डिलीट कर दिए थे.
2024. All Rights Reserved