Jalandhar, January 02, 2023
भोजपुरी भाषा को बहुत प्यारी भाषा माना जाता है यही कारण है की भोजपुरी गाने रिलीज होते ही वायरल होते है और ट्रेंडिंग में रहते है । भोजपुरी इंडस्ट्री में ग्लैमर और बोल्डनेस की कमी नही है पर यहां के सितारों को बहुत मेहनत करनी पड़ती है । भोजपुरी सितारे आज भले ही करोड़ो के मालिक है पर इन्होंने भी कभी बहुत गरीबी का सामना किया है ।आइए जानते है कौन से सितारे है जिन्होंने गरीबी देखी।
पवन सिंह : ये भोजपुरी के बहुत जानेमाने सिंगर और एक्टर है । पवन सिंह एक समय पर अपनी साइकिल से दूर दूर शो करने जाया करते है पर इनकी मेहनत की वजह से आज इनके पास आलीशान घर होने के साथ साथ स्कॉर्पियो, फॉर्च्यूनर और बीएमडब्ल्यू जैसी महंगी गाड़ियां भी हैं।
रवि किशन : रवि किशन दिग्गज अभिनेता होने के साथ साथ लोकसभा सांसद के मेंबर भी है । इनके पिता पुजारी थे और पूजा में चढ़े चढ़ावे से ही वो अपने परिवार को पालते है । बचपन के इन उतार चढ़ाव को देखकर ही रवि किशन बड़े हुए और भोजपुरी से लेकर बॉलीवुड तक में अपनी छाप छोड़ी ।
दिनेश लाल यादव : दिनेश लाल यादव उर्फ निरहुआ ये अपनी मेहनत की वजह से आज इस मुकाम पर है की इनको हर कोई जानता है । और ये भोजपुरी इंडस्ट्री के सबसे अमीर सितारों में गिने जाते है।
2024. All Rights Reserved