jalandhar, February 04, 2021 6:34 pm
रिएलिटी शो बिग बॉस (Reality Show Bigg Boss Fame) से फेम पाने वाली शहनाज अब सातवें आसमान पर हैं. इस बार उनकी खुशी बनकर बादशाह (Badshah) आए हैं. शहनाज गिल (Shehnaaz Gill) जल्द ही अपने फैंस को बादशाह के साथ मिलकर सरप्राइज देने वाली हैं और इस सरप्राइज की तैयारी के लिए शहनाज पहुंच चुकी हैं कश्मीर (Kashmir). कड़कड़ाती ठंड में शहनाज पूरी टीम के साथ शूटिंग करने पहुंची हैं.
2025. All Rights Reserved