jalandhar, December 30, 2021 5:23 pm
Ram Gopal Verma On Salman Khan: राम गोपाल वर्मा ने सलमान खान का सोशल मीडिया पर मजाक उड़ाया हैl दरअसल हाल ही में सलमान खान को उनके जन्मदिन से एक दिन पहले एक सांप ने डस लिया थाl इसके बाद सलमान खान को अफरा-तफरी में पनवेल के स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया थाl जहां वह 6 घंटे तक डॉक्टर की निगरानी में रहेl हालांकि सांप के जहरीले नहीं होने के चलते उन्हें अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गयाl
राम गोपाल वर्मा ने सलमान खान का उड़ाया है मजाक
फिल्म निर्देशक राम गोपाल वर्मा ने इस वाकए पर चुटकी ली हैl उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो शेयर की हैl इसमें एक सांप को कटघरे में खड़ा देखा जा सकता हैl इसके अलावा वह नशे की हालत में हैl इसपर 2 कमेंट किए गए हैंl पहले कमेंट में लिखा गया है, 'यह वही सांप है, जिसने सलमान खान को डसा हैl' वहीं सांप अपनी गवाही देते हुए कह रहा है, 'यह मैं नहीं था, यह मेरा ड्राइवर थाl' राम गोपाल वर्मा ने यह पोस्ट खबर लिखे जाने तक 19 घंटे पहले शेयर की हैl जिसे अब तक 10 हजार से ज्यादा लाइक मिल चुके हैंl वहीं 800 से ज्यादा बार इसे रिट्वीट किया गया हैl
सलमान खान पर शराब पीकर एक्सीडेंट करने का आरोप लगा है
सलमान खान फिल्म अभिनेता हैl उनपर शराब पीकर गाड़ी चलाने और एक्सीडेंट करने का आरोप लगा हैl इसके कारण कई लोगों की जान भी चली गई थीl हालांकि सलमान खान ने इन बातों का खंडन किया हैl उन्होंने कहा कि गाड़ी उनका ड्राइवर चला रहा था, अब सलमान खान के इसी वाकए को उनके दूसरे वाकए से जोड़ते हुए राम गोपाल वर्मा ने एक मजाकिया पोस्ट शेयर किया हैl
राम गोपाल वर्मा के ट्वीट को लेकर होता है विवाद
राम गोपाल वर्मा फिल्म निर्देशक हैंl उन्होंने कई फिल्मों का निर्देशन किया हैl उनकी फिल्में काफी पसंद की गई हैl वह सोशल मीडिया पर भी काफी सक्रिय हैl वह अक्सर अपनी तस्वीरों और वीडियो शेयर करने के अलावा सामाजिक विषयों पर कमेंट करते रहते हैंl इसके चलते वह अक्सर खबरों में बने रहते हैंl उनके ट्वीट को लेकर विवाद भी होता हैl इसके बावजूद वह लगातार अपने मन की बात कहते हैं।
2025. All Rights Reserved