jalandhar, January 09, 2023
पंजाबी गायक निम्मा खरोड़ बीते दिन देहांत हो गया । वो ऑस्ट्रेलिया में थे । निम्मा खरोड़ की अचानक मौत से पंजाबी इंडस्ट्री शोक में है । अभी तक इनकी मौत का असल कारण नहीं पता लगा है । वहीं दूसरी खबर ये भी मिली की रंजीत बावा के पीए डिप्टी वोहर की भी सड़क एक्सीडेंट से उनके जन्मदिन वाले दिन ही उनकी मौत हो गई । पंजाबी इंडस्ट्री में इन दोनो खबर को ले के गहरा शोक है ।
2024. All Rights Reserved