jalandhar, February 18, 2021 6:46 pm
बॉक्स ऑफिस में धमाल मचा चुकी फिल्म दोस्ताना का पार्ट 2 जल्द ही आने वाला है. धर्मा प्रोडक्शन के बैनर तले बनने वाली ‘दोस्ताना 2’ को लेकर फैंस अभी से काफी बेसब्र नजर आ रहे हैं. मगर मूवी के बनने से पहले ही निर्माता करण जौहर और एक्टर कार्तिक आर्यन के बीच बातचीत बंद हो गई है.
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक कार्तिक आर्यन ने निर्देशक राम माधवानी की अपकमिंग फिल्म धमाका की शूटिंग पहले करने और दोस्ताना 2 के लिए अपना शेड्यूल आगे बढ़ाने का फैसला किया है. इस वजह से करण उनसे खफा हो गए हैं. डेट्स को लेकर करण ने कार्तिक के साथ एक इनडोर मीटिंग भी की, जहां उन्होंने अपनी निराशा जाहिर की. इसी के बाद से दोनों के बीच बातचीत बंद है.
बता दें कि ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग कोविड-19 के चलते देश भर में हुए लॉकडाउन के बाद से रोक दी गई थी. पहला शूटिंग शेड्यूल पंजाब में किया गया था, बाद में टीम को लंदन जाना था, लेकिन एक बार फिर इंग्लैंड में कोरोना वायरस के कारण लगे सख्त लॉकडाउन के कारण इसे टाल दिया गया. इसी बीच कार्तिक ने भी अपनी सेफ्टी के के चलते शूटिंग के लिए अपनी डेट्स पोस्टपोन कर दी. लगातर डेट्स को पोस्टपोन किए जाने के बाद भी करण ने कार्तिक से कुछ नहीं कहा.
मगर बाद में ‘दोस्ताना 2’ की शूटिंग को दोबारा शुरू किए जाने पर कार्तिक ने फिल्म ‘धमाका’ की शूटिंग को पहले पूरा करने की बात कही. इस बात से करण को काफी धक्का लगा. उन्होंने उनसे ये उम्मीद नहीं की थी. बताया जाता है कि करण ने पर्सनली मिलकर कार्तिक से इस बारे में बातचीत भी की, लेकिन कोई हल नहीं निकला. तभी से दोनों एक-दूसरे को इग्नोर कर रहे हैं. हालांकि दोनों ने ही खुलकर इस बारे में कुछ नहीं कहा है.
2025. All Rights Reserved