jalandhar, January 02, 2023
अक्सर रितिक रोशन अपनी बॉडी फिटनेस को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपनी टोंड बॉडी शेर की और अपनी फिटनेस की एक झलक भी दिखाई। रितिक रोशन अपने साल 2023 की शुरुआत सोशल मीडिया पर अपने फैंस को अपने टोंड बॉडी की झलक दिखा कर शुरुआत की । इस तस्वीर में वो अपनी बॉडी और एब्स दिखाते नजर आ रहे है । फैंस उनके इस तस्वीर की जमकर तारीफ कर रहे है सिर्फ फैंस ही नही वरुण धवन , विकी कौशल, कुणाल कपूर , करण वाही जैसे सेलिब्रिटीज भी तारीफ करते नजर आए।
2024. All Rights Reserved