jalandhar, January 02, 2023
बॉलीवुड के एक्टर कार्तिक आर्यन और सारा अली खान अक्सर सुर्खियों में नजर आते हैं उनके अफवाहों की खबरें भी हर जगह चर्चा में आती रहती हैं क्रिसमिस के समय कार्तिक आर्यन और सारा अली खान छुट्टियां मनाने अलग अलग जगह गए थे सारा अली खान ने और दोस्तों के साथ मिलकर लंदन की फोटो शेयर की और कार्तिक आर्यन छुट्टियां मनाने पेरिस गए थे और उन्होंने पेरिस की फोटो भी अपनी इंस्टाग्राम प्रोफाइल में शेयर की। न्यू ईयर इव कार्तिक आर्यन और सारा अली खान दोनों ने एक ही जगह की फोटो शेयर की इन फोटो से फैंस अंदाजा लगा रही है कि कार्तिक आर्यन और सारा अली खान इकट्ठे न्यू ईयर सेलिब्रेट कर रहे हैं और उनका पैचअप हो गया है।
2024. All Rights Reserved