jalandhar, January 29, 2021 7:33 pm
अमरेकिन सिंगर Tylor Swift का एक GIF वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है। इस वीडियो में कोई साउंड नहीं है और वह सिर्फ लिप्सिंग कर रही हैं। वहीं, फैंस ने इस वीडियो का कनेक्शन बॉलिवुड स्टार salman khan के साथ निकाला है। टेलर स्विफ्ट को देखकर ऐसा लगता है कि वह कह रही हों आई लव यू सलमान खान। फैंस ने इसे डिकोड किया है।
@GagasReputation नाम के एक ट्विटर हैंडल से 27 जनवरी को टेलर स्विफ्ट का एक GIF वीडियो शेयर किया गया था। इसमें उनका एक क्लोजअप शॉट है जो कि उनके सॉन्ग 'रेडी फॉर इट' का हिस्सा है। इस वीडियो में कोई साउंड नहीं है और लोग अपने हिसाब से इसको डिकोड कर रहे हैं और फिर उसे लिख इस मीम को शेयर कर रहे हैं।
@lvnkhao नाम के एक ट्विटर हैंडल से इस GIF वीडियो को शेयर करते हुए लिखा, 'आई लव यू सलमान खान।' इस ट्वीट को लोग खूब पसंद कर रहे हैं। इसके साथ ही लोग जमकर कॉमेंट भी कर रहे हैं।
सलमान खान इस समय डायरेक्टर महेश मांजरेकर की फिल्म अंतिमः द फाइनल ट्रुथ में काम कर रहे हैं। इस फिल्म में उनके साथ आयुष शर्मा भी नजर आएंगे। सलमान खान इस फिल्म के अलावा राधेः योर मोस्ट वॉन्टेड भाई, किक 2, कभी ईद कभी दिवाली जैसी फिल्मों में दिखाई देंगे।
2024. All Rights Reserved