JALANDHAR, January 23, 2023
प्रसिद्ध हॉलीवुड निर्देशक जेम्स कैमरून की फिल्म 'अवतार 2' दुनिया भर में दो अरब डॉलर कमाने वाली छठी फिल्म बन गई है। 'अवतार 2' ने रिलीज के 40वें दिन 2 अरब डॉलर का आंकड़ा पार किया।
भारतीय करंसी के हिसाब से फिल्म ने 16000 करोड़ रुपए कमाए हैं। किसी भी फिल्म के लिए यह आंकड़ा पार करना इतना आसान नहीं है। अभी तक सिर्फ 6 फिल्में ही 2 अरब डॉलर की कमाई करने में सफल हुई हैं ।
'अवतार 2' ने 40 दिनों के अंदर 2 अरब डॉलर की कमाई की है और 'अवतार 2' सबसे तेजी से 2 अरब डॉलर कमाने वाली दूसरी फिल्म है। पहले नंबर पर 'एवेंजर्स एंडगेम' है, जिसने महज 11 दिनों में 2 अरब डॉलर की कमाई की थी।
बता दें कि 'अवतार 2' के अलावा 2 अरब डॉलर कमाने वाली फिल्मों में 'एवेंजर्स एंडगेम', 'अवतार 1', 'एवेंजर्स इनफिनिटी वॉर', 'स्टार वार्स द फोर्स अवेकेंस' और 'टाइटैनिक' जैसी फिल्में शामिल हैं।
2024. All Rights Reserved