jalandhar, February 26, 2021 8:12 pm
अनुराग कश्यप की बेटी आलिया (Aaliyah) पिछले कुछ समय से सोशल मीडिया पर काफी हेट कमेंट्स का सामना कर रही हैं. उनके बोल्ड फोटोज को लेकर लोग उन्हें रेप की धमकी तक दे रहे हैं. इस सिलसिले में आलिया ने अपने सोशल हैंडल पर एक पोस्ट शेयर किया. जिसमें उन्होंने हेटर्स के खिलाफ खुलकर बोला. इतना ही न हीं उन्होंने हाल ही में अपनी एक बिकनी फोटो भी पोस्ट की है.
आलिया का कहना है कि वह इन बुरे कमेंट्स की वजह से लगातार मानसिक परेशानी का सामना कर रही हैं. कई बार उन्हें लगता है कि उन्हें अपना सोशल हैंडल डिलीट कर देना चाहिए. उन्हें रेप की धमकी समेत जाना से मारने की बात तक कही जाती है. हालांकि इन सबके विपरीत आलिया ट्रोलर्स को करारा जवाब देने के मूड में नजर आ रही हैं. उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट लिखते हुए कहा, “पिछले कुछ सप्ताह मेरे मानसिक स्वास्थ्य पर बहुत कठिन रहे हैं. जब मैने बिकनी में अपनी तस्वीर पोस्ट की तो मुझे सबसे अधिक अपमानजनक, अपमानजनक और घृणित टिप्पणियां मिलीं, मैंने पिछले कुछ हफ्तों में जितना डर महसूस किया उतना डर पहले कभी नहीं लगा.
https://www.instagram.com/aaliyahkashyap/?utm_source=ig_embed
https://www.instagram.com/p/CLvvSv3A1t_/?utm_source=ig_web_copy_link
उन्होंने यह भी लिखा, मैंने अपने इंस्टाग्राम को डिलीट करने के बारे में भी सोचा. बाद में मैंने उत्पीड़न को नजरअंदाज करने और इसे दूर करने की कोशिश की. मगर सच्चाई यह है कि हमें इसके बारे में बोलने की जरूरत है. क्योंकि इस तरह कीटिप्पणियों से रेप की घटनाओं को बढ़ावा मिलता है. ये भारत में (और दुनिया की बाकी) महिलाओं को एक तरह से प्रभावित करता है.”
आलिया ने देश और समाज में महिलाओं के प्रति लोगों की सोच पर भी सवाल उठाया. उन्होंने कहा,”हमें लगता है कि एक देश जहां एक महिला के यौन उत्पीड़न के बाद उसके लिए कैंडल मार्च आयोजित किया जाएगा, मगर उसकी रक्षा के लिए कुछ नहीं किया जाता. खासतौर पर जब वह जीवित हो. सच्चाई यह है कि भारत में महिलाओं को अपने पूरे जीवन यौन शोषण का शिकार होना पड़ता है.”
2024. All Rights Reserved