Jalandhar, April 11, 2023
लुधियाना में कारोबारियों को फंसाने वाली ब्लैकमेलर हसीना को आज रिमांड खत्म होने के बाद जेल भेज दिया गया। जसनीत को 24 अप्रैल को फिर से कोर्ट में पेश किया जाएगा। शिकायतकर्ता गुरबीर सिंह के वकील हरकमल सिंह ने कहा है कि अब तक की जांच में यह बात सामने आई है कि रंगदारी मामले में जसनीत ने अभिनेता हॉबी धालीवाल को भी निशाना बनाया था।
शौक धालीवाल ने 5 लाख रुपए देकर खुद को छुड़ाया। सूत्रों के मुताबिक जसनीत की लॉरेंस गैंग के सरगना गैंगस्टर चांदी से भी अच्छी दोस्ती है। पुलिस ने जसनीत के पास से 2 मोबाइल बरामद किए थे, दोनों मोबाइलों को जांच के लिए फोरेंसिक विशेषज्ञों के पास भेजा गया है, जिसमें इन एंगल से भी जांच की जा रही है।
हनीट्रैप के इस मामले में पुलिस ने कांग्रेस साहनेवाल के युवा अध्यक्ष लक्की संधू के खिलाफ गैंगस्टरों से संबंध बनाने और रंगदारी के लिए जाल बिछाने का भी मामला दर्ज किया है।
जसनीत ने अपने सीने पर 'लाइफलाइन हॉबी धालीवाल' का टैटू बनवाया है। बताया जा रहा है कि फिल्मों में काम करने में हॉबी धालीवाल ने उनकी काफी मदद की है। इस बीच दोनों की मोबाइल पर बात भी हुई। वकील के पास पहुंचे हलफनामे में जसनीत का कहना है, 'मैं अपने गांव बुगरा राजोमाजरा तहसील धूरी जिला संगरूर से फिल्मों में काम करने मोहाली आया था, इस दौरान मुझे कई फिल्मी हस्तियों से मिलने का मौका मिला।
इसी दौरान उन्हें कमलदीप सिंह उर्फ हॉबी धालीवाल से भी मिलने का मौका मिला और उन्होंने फिल्म के काम में उनकी मदद की।इसी बीच किसी बात को लेकर उनसे कहासुनी हो गई और मामला बिगड़ गया।
2024. All Rights Reserved