delhi, February 20, 2020
पहले निमीषा को बनाया फातिमा, फिर बनाया ISIS का फिदायीन, जिहाद की शिकार लड़की की कहानी
नई दिल्ली: केरल के त्रिवेंद्रम की रहने वाली महिला बिंदू के लिए आज भी ये पहेली बनी हुई है कि उनकी बेटी निमीषा आईएसआईएस (ISIS) की आतंकी कैसे बन गई. पिछले करीब 3 साल से बिंदू यही सवाल सबसे पूछ रही है कि कैसे केरल से उनकी बेटी निमीषा और उसके साथ 20 लोग अफगानिस्तान जाकर आतंकी बन गये. आज हम आपको बताएंगें कि कैसे लव जेहाद के ज़रिए धर्म परिवर्तन करा कर केरल के हिंदू और ईसाई युवकों के साथ लव जेहाद की साजिश रची जा रही है. आज हम आपको केरल में फैले उस जिहाद के में बताएंगे जिसके जरिये केरल के युवाओं को ISIS का आतंकी बनाया जा रहा है.
आईएसआईएस में शामिल होने वाली इस लड़की का नाम फातिमा है और इसका घर त्रिवेंद्रम में है. आपको जानकर हैरानी होगी कि फातिमा का असली नाम निमीषा है. निमीषा का आज से 3 साल पहले धर्म परिवर्तन कराकर उसे अफगानिस्तान में आईएसआईएस का आतंकवादी बना दिया गया, लेकिन त्रिवेंद्रम में इसके घर में हर तरफ निमीषा की यादें और उसकी तस्वीरें हैं. निमीषा पेशे से डाक्टर बनना चाहती थी इसके लिए परिवारवालों ने लाखों रुपये खर्च उसका एडमिशन मेडिकल कॉलेज में कराया.
लेकिन एक दिन अचानक एमबीबीएस की पढ़ाई करने गई निमीषा ने इस्लाम कबूल कर अपना नाम फातिमा रख लिया और साल 2016 में अपने पति बेक्सन उर्फ ईसा के साथ ISIS में शामिल होने के लिए अफगानिस्तान चली गई .
निमीषा ने जिस दौरान अफगानिस्तान जाने का फैसला किया उस समय उसके पेट में 7 महीने की बच्ची थी . आज ये बच्ची 3 साल की हो चुकी है और फातिमा के साथ अफगानिस्तान की जेल में बंद है.
निमीषा की मां बिंदू के मुताबिक, "साल 2016 में एक दिन निमीषा का फोन मेरे पास आया उसने कहा कि वो श्रीलंका जा रही है लेकिन कुछ दिनों के बाद पता चला कि केरल से कुल 21 लोग गायब है और वो सभी अफ़ग़ानिस्तान में ISIS के लिए फिदायीन बन चुके हैं. इन 21 लोगों में मेरी लड़की निमीषा भी है."
जब निमीषा डॉक्टर बनने के लिए पढ़ाई कर रही थी तब उसके परिवार को जरा भी अंदाजा नहीं था कि उसका ब्रेनवॉश कर उसे आतंकी बनाये जाने की साजिश रची जा रही है. निमीषा ने एक दिन अचानक अपनी मां बिंदू से कहा
कि उसने बेक्सन उर्फ ईसा नाम के युवक से शादी कर ली है. बेक्सन ने ईसाई धर्म को छोड़कर इस्लाम कबूल किया था . बिंदू के मुताबिक नीमिषा लव जेहाद की शिकार हुई था और मुस्लिम संगठन की मदद से उसका निकाह बेक्सन उर्फ ईसा से कराया गया था. निमीषा के मन में इस्लाम के लिए जान देने वाला जहर घोला गया और फिर यहीं से उसे आईएसआईएस आतंकी बनाकर अफगानिस्तान भेजने की साजिश रची गई.
बिंदू ने बातचीत में कहा कि , "निमीषा को एक साज़िश के तहत लव जिहाद का शिकार बनाया गया और उसे ISIS में शामिल कराया गया." निमीषा की तरह ही मेरिन ने भी इसाई धर्म छोड़ा और इस्लाम कबूल कर मरियम बन गई. मरियम ने बेस्टिन से याहिया बने युवक से शादी कर अपने पति के साथ वो भी आईएसआईएस की आतंकी बन गई.
भारतीय खुफिया एजेंसियों की रिपोर्ट के मुताबिक केरल के जिन आईएसआईएस से जुड़े आतंकियों को अफगानिस्तान में पकड़ा गया है उनमें मरियम भी है . रिपोर्ट के मुताबिक बेस्टिन उर्फ याहिया सुरक्षा बलों की कारवाई में पहले ही मारा जा चुका है . केरल से जो 21 लोग गायब हुए हैं उनमें से 6 महिलायें और तीन बच्चे भी हैं . केरल में जेहाद के जरिये आतंकी बनाने की ये साजिश लगातार जारी है.
केरल के पूर्व डीजीपी टी पी सेनकुमार ने केरल में लव जिहाद और रेडिक्लाइजेशन पर रिपोर्ट तैयार की थी लेकिन राज्य सरकार ने इस रिपोर्ट पर कोई करवाई नही की." हमने इस मामले में बड़ी डिटेल्ड रिपोर्ट तैयार की थी केरल में लव जिहाद एक हकीकत है लेकिन इस पर कोई करवाई नहीं कि गयी." टीपी सेनकुमार ,पूर्व डीजीपी,केरल पिछले कुछ सालों में केरल में धर्म परिवर्तन और लव जेहाद की घटनायें तेजी से बढ़ी है और केरल में अब हिन्दु संगठनों के साथ चर्च भी इस खतरे से परेशान है.
केरल के सबसे पड़े चर्च साइरो मालाबार ने एक रिपोर्ट में बताया था कि लव जेहाद के नाम पर इसाई धर्म की लड़कियों को टारगेट किया जा रहा है. केरल के चर्च ने वामपंथी सरकार पर लव जेहाद के मामलों की अनदेखी का आरोप लगाया है. केरल के कासरगोड और मल्लापुरम जैसे इलाकों में रेडिक्लाइजेशन काफी तेजी से बढ़ा है. जिसके शिकार हिन्दु और मुस्लिम दोनों हैं.
धर्म परिवर्तन के बाद आईएसआईएस में शामिल हुए इन लोगों को काबुल की जेल में जैसे ही होने की खबर आई. इनके परिवार उन्हें वापस भारत बुलाने के लिए सरकार से गुहार लगाने लगे लेकिन सुरक्षा एजेंसियां से जुड़े कई अधिकारी इन आईएसआईएस के आतंकियों को भारत लाये जाने के पक्ष में नहीं हैं . उनका मानना है कि इन्हें वापस लाने से भारत की सुरक्षा खतरे में पड़ सकती है.
साल 2014 में महाराष्ट्र के कल्याण से सीरिया जाकर आईएसआईएस में शामिल हुए आरिब माजिद को गिरफ्तार किया गया था . सूत्रों के मुताबिक इस मामले के बाद से ही सरकार ने फैसला किया है कि वो आईएसआईएस में शामिल हुए आतंकियों के खिलाफ कोई भी नरमी नहीं दिखायेगी.
2024. All Rights Reserved