Delhi, November 26, 2022
हजरत निजामुद्दीन औलिया रहमतुल्लाही ताला अलेही की बारगाह सच्चे दिल की मुरादे पूरी होती है ------मोहम्मद अकबर अली
दिल्ली हजरत निजामुद्दीन औलिया रहमतुल्ला ताला अलेही की बारगाह में यू तो अक्सर जाएरीन बड़ी तादाद में हाजिर होते रहते हैं पर दिल्ली में एम सी डी के 4 दिसंबर को होने वाले चुनाव को लेकर सभी पार्टियों के प्रत्याशी अपनी मुरादे लेकर पहुंच रहे हैं इस मौके पर इंटक के राष्ट्रीय महासचिव एवं अल्पसंख्यक विभाग के सीनियर कांग्रेसी नेता मोहम्मद अकबर अली जालंधरी सीनियर कांग्रेसी नेता व प्रत्याशी दरियागंज से जनाब फरहाद सूरी के साथ हाजिरी देने के लिए पहुंचे इस मौके पर जियारत व चादर पोशी के बाद मोहम्मद अकबर अली ने तमाम देशवासियों को कांग्रेस पार्टी के लिए सपोर्ट वह वोट करने और दिल्ली में होने वाले एम सी डी के चुनाव में कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशियों को जिताने की अपील करी और कहा कि अल्पसंख्यक विभाग को कमजोर करके कुछ लोग अपना उल्लू सीधा करना चाहते हैं जिसे हमें वोट की ताकत द्वारा जवाब देकर बतलाना है कि हम सब एक हैं और हम सब इंसानियत को पसंद करते हैं और इंसानियत को अहम समझकर काम करने वाले के साथ है इसी के साथ साथ अकबर अली ने यह भी कहा कि श्री राहुल गांधी जी जिन्होंने अलग अलग राज्य में जो बेहतरीन शानदार तरीके से भारत जोड़ों पद यात्रा द्वारा जो पैगाम दे रहे हैं इससे लोग बहुत उत्साहित हैं उम्मीद है कि आने वाले चुनावों में इसका जनता द्वारा सहयोग व प्यार जो मिल रहा है उसका पूरी कांग्रेस पार्टी को बहुत बड़ा फायदा होगा अकबर अली ने यह भी कहा कि राष्ट्रीय अल्पसंख्यक विभाग के राष्ट्रीय चेयरमैन एवं राज्य सभा के मेंबर जनाब इमरान प्रतापगढ़ी जी के नेतृत्व में अल्पसंख्यक विभाग पूरे देश में काम कर रही है हाईकमान जहां भी अल्पसंख्यक विभाग के कार्यकर्ताओं की जिम्मेदारी लगाएगी हम सब उसे बखूबी निभाने को तैयार है क्योंकि आज पूरे देश को कांग्रेस की सख्त जरूरत है इसी फिक्र को लेकर अकबर अली अपने साथी मोहम्मद हुसैन , मोहम्मद बाकर हुसैन, आदि के साथ अपने अजीज दोस्त एवं सीनियर कांग्रेसी नेता जनाब नफीस मलिक की पत्नी कांग्रेस पार्टी की प्रत्याशी नाजरा नफीस मलिक वार्ड नं 233 सुभाष मोहल्ला , मुस्तफाबाद के ब्लॉक अध्यक्ष जनाब जावेद चौधरी की पत्नी कांग्रेस पार्टी के प्रत्याशी नाजिया खातून बृजपुरी वार्ड नंबर 245 कांग्रेस पार्टी का प्रचार कर रहे है और लोगों से कांग्रेस पार्टी को जिताने के लिए अपील कर रहे हैं और कह रहे हैं
जनता की है बस येही पुकार
कांग्रेस पार्टी देश के कोने कोने में अबकी बार
2024. All Rights Reserved