Jalandhar, March 16, 2023
दिल्ली में पिछले कुछ दिनों की रिपोर्ट के अनुसार अस्पतालों में एच3एन2 वायरस से जुड़े मरीजों की संख्या में करीब 150 फीसदी का इजाफा हुआ है।एलएनजेपी अस्पताल प्रशासन ने भी जानकारी देते हुए बताया है कि दिल्ली में मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए अस्पतालों में बेड रिजर्व कर दिए गए हैं।इसके अलावा लोगों से आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का भी आग्रह किया है। एलएनजेपी अस्पताल के चिकित्सा निदेशक डॉक्टर सुरेश कुमार ने कहा कि राजधानी में संक्रमित मरीजों की बढ़ती संख्या को देखते हुए एलएनजेपी अस्पताल में 20 बेड आरक्षित किए गए हैं। साथ ही लोगों को आईसीएमआर के दिशा-निर्देशों का सख्ती से पालन करने का भी निर्देश दिया है।
उहोंने ने इस वायरस से बचने के लिए कुछ बातें बताई है जिसमे,इम्युनिटी बढ़ाने वाले खाद्य पदार्थों का अधिक सेवन करें। साथ ही जरूरी होने पर ही बाहर निकलें। बाहर जाते समय अच्छे मास्क का प्रयोग अवश्य करें। साथ ही सभी को अलर्ट करते हुए यह भी बताया कि बुखार या वायरस से संबंधित कोई भी लक्षण होने पर तुरंत डॉक्टर से संपर्क करना बेहद जरूरी है।
2024. All Rights Reserved