New Delhi, May 21, 2020
नई दिल्ली
ग्रेटर नोएडा में तीन कंपनियों में भीषण आग लग गई है। इकोटेक-3 की कंपनियों में ये आग लगी है। फायर ब्रिगेड की आधा दर्जन से ज्यादा गाड़ियां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं। आग इतनी भीषण है कि आसपास की कंपनियां भी खाली करा ली गई हैं। बताया जा रहा है कि बृहस्पतिवार दोपहर को इस क्षेत्र में स्थित एक रसायन कारखाने में आग लग गई और उसने आसपास के दो कारखानों को अपनी चपेट में ले लिया।
मुख्य दमकल अधिकारी अरुण कुमार सिंह ने बताया कि घटना की सूचना पाकर दमकल विभाग की 12 गाड़ियां घटनास्थल पर पहुंची। सिंह ने बताया कि आग पर काबू पाने का प्रयास किया जा रहा है।जिस कारखाने में सबसे पहले आग लगी, उसमें रसायन बनता है। आग की चपेट में आए अन्य कारखाने में गत्ते के डब्बे तथा लकड़ी के बोर्ड बनाने का काम होता है। उन्होंने बताया कि आसपास के कारखानों को खाली करा लिया गया है। कारखानों में किसी के फंसे होने की सूचना नहीं है।
2024. All Rights Reserved