jalandhar, January 19, 2021 6:41 pm
तीन नए कृषि कानूनों (Farm Laws) के खिलाफ किसानों का प्रदर्शन (Farmers Protest) दिल्ली की सीमाओं पर आज लगातार 55वें दिन जारी है. इस बीच किसानों के मुद्दे पर कांग्रेस और BJP आमने सामने आ गई हैं. मंगलवार को rahul gandhi की प्रेस कॉन्फ्रेंस के बाद केंद्रीय मंत्री
(Prakash Javdekar) ने भी प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा. उन्होंने कहा, 'कांग्रेस नेता ने आरोप लगाया कि 4-5 परिवार देश पर हावी हैं. लेकिन मैं बता दूं कि देश पर अब किसी परिवार का राज नहीं है. 125 करोड़ जनता का राज है, ये परिवर्तन हुआ है. 70 साल तक कांग्रेस ने सरकार चलाई तो एक ही परिवार की सरकार चली.'
केंद्रीय मंत्री ने कहा, 'कांग्रेस को खून शब्द से बहुत प्यार है. मैं याद दिलाना चाहता हूं कि आप खेती का खून कह रहे हैं. आपने खून का खेल खेला विभाजन के समय लाखों लोग मरे, क्या वो खून नहीं था?
जावड़ेकर ने कहा कि कल किसान और सरकार के बीच 10वें राउंड की चर्चा है. कांग्रेस कैसे भी करके उसे असफल करना चाहती है क्योंकि कांग्रेस नहीं चाहती की किसान की समस्या का समाधान हो. किसान और सरकार की वार्ता सफल हो, ये कांग्रेस नहीं चाहती.
2024. All Rights Reserved