JALANDHAR, December 13, 2021 4:12 pm
मौसमी दशाओं का साथ देने की वजह से रविवार को दिल्ली-एनसीआर (राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र) की हवा में हल्का सुधार हुआ है। इस कड़ी में ग्रेटर नोएडा की हवा 152 एक्यूआई के साथ सबसे साफ रिकॉर्ड हुई है। वायु मानक संस्था सफर का अनुमान है कि 15 दिसंबर के बाद हवा की गुणवत्ता में अधिक सुधार हो सकता है। सफर के अनुसार हवा अब भी बुरी स्थिति में है। सोमवार सुबह वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) 256 दर्ज किया गया है।
केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का एक्यूआई 254 रहा। इससे एक दिन पहले यह 281 रिकॉर्ड किया गया था। वहीं, गाजियाबाद का एक्यूआई 272, ग्रेटर नोएडा का 152, गुरुग्राम का 207 और नोएडा का एक्यूआई 214 रिकॉर्ड किया गया।
सफर का पूर्वानुमान है कि अगले दो दिनों तक हवा की गुणवत्ता खराब श्रेणी में बनी रहेगी। आागमी 15 दिसंबर के बाद से हवाओं की रफ्तार, मिक्सिंग हाइट और वेंटिलेशन इंडेक्स का साथ देने की वजह से वायु गुणवत्ता में सुधार हो सकता है।
2024. All Rights Reserved