Jalandhar, March 17, 2023
दिल्ली कांजवाला मामले को गंभीरता से न लेने से मृतका अंजलि का पूरा परिवार काफी दुखी है।दिल्ली सरकार से निराश अंजलि के परिवार वालों ने दिल्ली विधानसभा के बाहर धरना देने का फैसला किया है।
परिजनों ने केजरीवाल सरकार पर एक भी वादा पूरा नहीं करने का आरोप लगाया है। दरअसल, केजरीवाल सरकार ने कंजवाला कांड की शिकार अंजलि के परिवार से किया कोई भी वादा पूरा नहीं किया है।यही वजह है कि अंजलि के परिजन अपनी मांगों को लेकर शुक्रवार को दोपहर 12.30 बजे दिल्ली विधानसभा के सामने धरना देंगे। दिल्ली विधानसभा 2023 का बजट सत्र आज यानी शुक्रवार से शुरू होने जा रहा है, तब अंजलि के परिवार वालों ने विरोध का ऐलान किया है।
बता दें कि 20 वर्षीय अंजलि सिंह को एक जनवरी 2023 की सुबह एक कार ने टक्कर मार दी थी।लड़की को सुल्तानपुरी से कंजवाला तक करीब 13 किमी तक घसीटा गया। इस हादसे में बच्ची की मौत हो गई ।
अंजलि के परिवार वालों का कहना है कि केजरीवाल सरकार ने एक भी वादा पूरा नहीं किया है। सरकार के रुख से निराश अंजलि के परिवार वालों ने विधानसभा के बाहर धरने पर बैठने का फैसला किया है।
2025. All Rights Reserved