Jalandhar, April 25, 2023
दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) के डॉक्टरों ने एंडोस्कोपी के जरिए चार साल के बच्चे के गले में फंसे सीटी को निकालने का अनोखा कारनामा किया है। साथ ही बच्चा भी पूरी तरह सुरक्षित है। हरियाणा के नूह में रहने वाले इस बच्चे की जिंदगी उस वक्त थम सी गई जब उसने एक खेल के दौरान एक सीटी निगल ली, जिसके बाद सीटी उसके गले में फंस गई।
पीड़िता के 4 वर्षीय बच्चे के परिजनों के अनुसार बच्चा अपनी बहनों के साथ खेल रहा था।इसी बीच बालक ने पैरों में पहनी हुई चप्पल की सीटी निकाली और खेलते समय मुंह में निगल ली और किसी को पता नहीं चला। बच्चे ने जोर से सांस ली तो उसके मुंह से सीटी की आवाज निकली। इसके बाद बीते रविवार यानी 23 अप्रैल को पीड़िता के माता-पिता उसे दिल्ली के एम्स अस्पताल ले गए।
बाल शल्य चिकित्सा विभाग के अपर प्राध्यापक डॉ. प्रबुद्ध गोयल ने बताया कि बच्चे की गंभीर स्थिति को देखते हुए चिकित्सक ने तत्काल उसका ऑपरेशन करने का निर्णय लिया।ऑपरेशन के दौरान डॉक्टरों ने सावधानी से पहले गले के अंदर कैमरा लगाया और फिर उनकी जांच की गई। एक घंटे तक चले इस ऑपरेशन के बाद गले में फंसी सीटी को निकाल दिया गया है। लेकिन परिजनों की सूझबूझ और डॉक्टरों के ऑपरेशन से इस 4 साल के बच्चे की जान बच गई और बच्चा सुरक्षित है।
2024. All Rights Reserved