jalandhar, February 04, 2021 7:17 pm
कई बार ऐसा होता है कि हम जल्दी में घर से निकल पड़ते हैं और अपना पर्स भूल से घर पर ही छोड़ आते हैं. ऑफिस या कहीं काम से निकलते समय अगर ये भूल हो गई और कैश की जरूरत पड़ गई तो बड़ी दिक्कत हो जाती है. तुरंत याद आ जाए तो हम वापस जाकर पर्स ले सकते हैं, लेकिन आगे निकल आएं हों तो वापस लौटना मुश्किल होता है.
डिजिटल पेमेंट के युग में भी कैश की जरूरत तो पड़ ही जाती है. ऐसे में आपके पास क्या विकल्प रह जाता है? क्या आपने सोचा है कि इस परिस्थिति में बैंक की ओर से दी जाने वाली एक ऐसी सुविधा काम आएगी, जिससे आपको घर लौटने की जरूरत नहीं पड़ेगी.
जी हां, यह सुविधा देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक- भारतीय स्टेट बैंक (SBI) की ओर से दी जाती है. अगर आप भी SBI के ग्राहक हैं तो बैंक के एटीएम से कैश निकालने के लिए आपको डेबिट कार्ड की जरूरत नहीं पड़ेगी.
एसबीआई (SBI) के खाताधारक बिना डेबिट कार्ड बैंक के एटीएम से कैश निकाल सकते हैं. घबराने की बात नहीं है, क्योंकि यह सुविधाजनक भी है और सुरक्षित भी. इसके लिए SBI ग्राहक को अपने स्मार्टफोन में YONO App इंस्टॉल करना होगा. योनो ऐप के जरिए सिर्फ SBI के एटीएम से ही कैश विदड्रॉल किया जा सकता है, वो भी बिना डेबिट कार्ड के.
इसके जरिए अधिकतम 20 हजार रुपये तक की राशि निकाल सकते हैं. इसके अलावा YONO LITE App के जरिये बिना ओटीपी के ही आप कैश निकाल सकते हैं. इसके लिए केवल क्यूआर कोड (QR Code)स्कैन करने की जरूरत होगी. यहां हम आपको पूरा प्रोसेस बता दे रहे हैं.
1. अपने स्मार्टफोन में योनो ऐप इंस्टॉल करें. यह एसबीआई का इंटरनेट बैंकिंग ऐप है.
2. अगर आपके मोबाइल में पहले से ही ऐप इंस्टॉल है तो बेहतर है.
3. योनो ऐप में लॉग इन करें और डैशबोर्ड में YONO Cash पर क्लिक करें.
4. अब ATM सेक्शन पर क्लिक करें. उसके बाद आपके खाते का बैलेंस दिखाई देगा.
5. अब उसके नीचे कैश विदड्रॉल राशि भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
6. यहां अपनी इच्छा से 6 अंकों का योनो कैश पिन भरकर नेक्स्ट पर क्लिक करें.
बैंक खाते से रजिस्टर्ड आपके मोबाइल नंबर पर 6 अंकों का एक योनो ट्रांजैक्शन नंबर आएगा, जो कि अगले 4 घंटे के लिए वैलिड रहेगा.
7. अब आप अपने नजदीकी एसबीआई एटीएम पर जाएं.
8. एटीएम मशीन की स्क्रीन पर योनो कैश ऑप्शन सेलेक्ट करें.
9. योनो कैश ट्रांजैक्शन नंबर और योनो कैश पिन भरकर उसे वैलिडेट करें.
10. ऑथेंटिकेशन पूरा होने के बाद कैश निकल आएगा, उसे कलेक्ट कर लें.
इसके लिए आपको एसबीआई एटीएम पर QR कोड ऑप्शन का चयन करना होगा.
अब योनो लाइट ऐप के जरिए क्यूआर कोड को स्कैन करें.
ऑथेंटिकेशन पूरा होते ही कैश निकल आएगा, इसे कलेक्ट कर लें.
हालांकि अक्सर ऐसा होता नहीं है. फिर भी अगर नेटवर्क कंजेशन या अन्य किसी तकनीकी समस्या की वजह से ट्रांजैक्शन फेल हो जाए… आप एटीएम पर कैश विदड्रॉल नहीं कर पाएं हों और खाते से राशि कट गई हो तो घबराने की जरूरत नहीं है. आप तुरंत अपने बैंक को सूचित करे दें. काटी गई धनराशि आपके खाते में 7 कार्य दिवस के अंदर क्रेडिट हो जाएगी.
2024. All Rights Reserved