jalandhar, February 17, 2021 1:42 pm
दिल्ली: ग्रॉसरी सेक्टर में टाटा ग्रुप पहली की एंट्री होने जा रही है. टाटा ग्रुप ने Big Basket में 9,500 करोड़ रुपए निवेश करने का मन बनाया है. जल्द ही इस डील की आधिकारिक घोषणा कर दी जाएगी. हाल फिलहाल में Grocery sector के बढ़ते बिजनेस को देखते हुए टाटा ग्रुप ने ये बड़ा फैसला किया है, जिसका बहुत बड़ा असर जल्द ही दिखने लगेगा.
टाटा ग्रुप ऑनलाइन किराना वेंचर बिग बास्केट में 68 फीसदी की हिस्सेदारी खरीदने जा रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक टाटा की ये हिस्सेदारी बिगबास्केट की 13,500 करोड़ रुपए की इंटरप्राइज वैल्यू में बदली जाएगी. इसका मतलब ये होगा कि 9500 करोड़ रुपये में Big Basket के आधे से ज्यादा शेयर टाटा ग्रुप के नाम हो जाएंगे.
कोरोना महामारी के कारण देशभर में ग्रॉसरी की ऑनलाइन बिक्री में खासा उछाल देखने को मिला है. टाटा की रणनीति भारत के ई-कॉमर्स बाजार में खुद को मजबूत करने की है. माना जा रहा है कि इससे रिलायंस और अमेजन समेत दूसरी दिग्गज ई-कॉमर्स कंपनियों को कड़ी टक्कर मिलेगी क्योंकि टाटा ग्रुप का दावा है कि सुपर ऐप के जरिए Tata Group फाइनेंशियल, ग्रॉसरी और अन्य कंज्यूमर फ्रेंडली सर्विसेस मुहैया कराएगा.
2024. All Rights Reserved