Jalandhar, March 29, 2023
1 अप्रैल से दर्द निवारक से लेकर एंटीबायोटिक्स तक की दवाओं के दाम बढ़ने जा रहे हैं। आपको बता दें कि जरूरी दवाओं की कीमतों में 12 फीसदी की बढ़ोतरी तय की गई है।
दर्द निवारक, संक्रमण रोधी और हृदय रोग की दवाओं से लेकर एंटीबायोटिक्स तक की कीमतें एक अप्रैल से बढ़ने जा रही हैं। सरकार ने सालाना होलसेल प्राइस इंडेक्स (WPI) में बदलाव को देखते हुए दवा कंपनियों को दवाओं के दाम बढ़ाने की इजाजत दे दी है। जिन दवाओं के दाम बढ़ेंगे उनमें पैरासिटामोल है, जो सामान्य बुखार और दर्द में काम आती है।
टीओआई की एक रिपोर्ट के मअनुसार, दर्द निवारक, संक्रमण-रोधी, एंटीबायोटिक्स और दिल की दवाओं समेत करीब 900 दवाओं की कीमतों में 12 फीसदी से ज्यादा की बढ़ोतरी हो सकती है।
2024. All Rights Reserved