jalandhar, February 18, 2021 6:38 pm
स्टेट बैंक ऑफ इंडिया (SBI) ने अपने ग्राहकों के लिए एक जरूरी सूचना जारी की है. एसबीआई ने कहा है कि उन कस्टमर्स के लिए आधार सीडिंग (खाते से आधार को लिंक कराना) जरूरी है जिन्हें डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) के माध्यम से सरकारी योजनाओं का लाभ लेना है.
इन योजनाओं में पेंशन और एलपीजी जरूरी है, इसलिए दोनों योजनाओं के तहत लाभ लेने के लिए आधार और बैंक खाते को जल्द लिंक करा लेना चाहिए. स्टेर बैंक अपने पोर्टल पर ऑनलाइन लिंक करने का तरीका भी बताता है जो बहुत आसान है. कुछ ही समय में यह काम खुद किया जा सकता है.
स्टेट बैंक अपने खाते से आधार नंबर जोड़ने के लिए आपको कई माध्यम उपलब्ध कराता है. अपनी सुविधा के अनुसार किसी एक माध्यम का इस्तेमाल कर आधार और बैंक खाते को आसानी से जोड़ सकते हैं.
कस्टमर्स के लिए आसान तरीका है कि वे bank.sbi या www.sbi.co.in पर जाएं और बताए गए तरीके को फॉलो करें. इन दोनों में से किसी एक लिंक पर करें जहां आपको Link your Aadhar Number with your Bank लिखा दिखेगा. आप इस पर क्लिक करें. अब आपको आधार नंबर से जोड़ने के लिए कुछ निर्देश लिखे दिखेंगे जिसे आपको फॉलो करना है. मैपिंग के बारे में जानकारी आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाती है.
-www.onlinesbi.com पर लॉग इन करें
-स्क्रीन की बायीं तरफ My Accounts लिखा दिखेगा. उसमें Link your Aadhar number पर जाएं
-अगले पेज पर अकाउंट नंबर का चयन करें, अब आधार संख्या डालें और सबमिट पर क्लिक कर दें
-आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर के अंतिम दो अंक दिखाई देंगे
-मैपिंग की स्थिति की जानकारी आपको रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर दी जाएगी
-एसबीआई एनीवेयर ऐप पर लॉग इन करें
-यहां Request लिखा दिखेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
-‘Aadhar’ पर क्लिक करें
-‘Aadhar Linking’ पर क्लिक करें
-अब ड्रॉप डाउन लिस्ट में अपना सीआईएफ चुनें
-यहां अपना आधार नंबर दर्ज करें
-नियम एवं शर्तें का चयन करें और सबमिट करें
-आधार दर्ज होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS मिलेगा
-एसबीआई एटीएम पर जाएं
-अपना एटीएम कार्ड स्वाइप करें
-‘Service-registration’ पर क्लि करें
-यहां आपको Aadhar registration या अपनी जरूरत के हिसाब से Inquiry का चयन करें
-आपका खाता कैसा है, बचत या चेकिंग, उसका चयन करें. इसके बाद आपको आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा
-दोबारा वही आधार नंबर दर्ज करने के लिए कहा जाएगा
-आधार दर्ज होने के बाद आपके रजिस्टर्ड मोबाइल पर एक SMS आएगा
-अपने किसी नजदीकी ब्रांच में जाएं
-अपने साथ आधार संख्या या ई-आधार की एक कॉपी ले जाएं
-ब्रांच से फॉर्म लें और उसे भर दें
-फॉर्म के साथ आधार की कॉपी नत्थी कर दें
-जरूरी वेरीफिकेशन के बाद आपके खाते से आधार नंबर जोड़ दिया जाएगा
-आधार जुड़ते ही आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक SMS आएगा
आजकल फर्जीवाड़े जैसी घटनाओं को देखते हुए आधार लिंक को जरूरी बना दिया गया है. बैंक के केवाईसी में आधार जरूरी है जिससे कि कस्टमर्स के बारे में पता चलता है. कस्टमर्स बैंक के साथ कोई फर्जीवाड़ा न करें, इसके लिए आधार जैसी जानकारी अनिवार्य कर दी गई है. इसके अलावा सरकार कई तरह की योजनाएं चला रही है, जिसमें आधार की जानकारी देना जरूरी है. बैंक के खाते में सीधा पैसा आए, इसके लिए सरकार ने डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर (DBT) का तरीका शुरू किया है. इसके लिए आधार से बैंक खाते का जोड़ा जाना जरूरी है.
2024. All Rights Reserved