jalandhar, January 25, 2021 6:46 pm
बजट में बस हफ्ते भर का समय रह गया है। बजट से पहले बाजार में उतार-चढ़ाव बढ़ा है। लेकिन कई सेक्टर में जोरदार तेजी दिख रही है। जैसे-जैसे बजट नजदीक आएगा, वैसे-वैसे कई POCKETS में और भी हलचल बढ़ेगी। शेयर मार्केट की नजर तिमाही नतीजे और 26 जनवरी को होने वाली फेड की बैठक पर भी रहेगी। ऐसे में हम हफ्तावसूली में उन शेयरों की बात करेंगे जिनमें टेक्निकल चार्ट पर दमदार मूवमेंट है। सीएनबीसी-आवाज़ पर एक्सपर्ट आज बताएंगे पूरे हफ्ते के लिए किन शेयरों में ट्रेड लिया जा सकता है।
निवेशकों को दमदार ट्रेड बनाने के लिए इस खास शो में सीएनबीसी-आवाज़ के साथ Manas Jaiswal और Nirmal Bang की Swati Hotkar जुड़ गई हैं।
Nirmal Bang की Swati Hotkar की बाजार पर राय
स्वाती होतकर ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि 14400 के ऊपर तक कुछ दिनों तक निफ्टी बना रहता है तो इसमें ट्रेड लिया जा सकता है लेकिन फिलहाल बाजार में जबर्दस्त उतार-चढ़ाव दिखाई दे रहा लिहाजा इसमें फिलहाल ट्रेड से बचना चाहिए।
स्वाती ने कहा कि इस काउंटर में काफी स्ट्रॉन्ग मूवमेंट देखने को मिल सकता है। यदि ये 220 के ऊपर जाता है तो इसमें 260 से 270 तक का स्तर देखने को मिल सकता है। इसलिए इसमें 200 रुपये के स्टॉपलॉस के लिए अगले 1 से 2 हफ्तों के लिए खरीदारी करनी चाहिए।
ये कंडीशनल बाय कॉल है। फ्लैट फॉर्मेशन नजर आ रहा है। यदि ये 129 के ऊपर जाता है तो इसमें खरीदारी करनी चाहिए। इसके ऊपर जाने के बाद इसमें 150 रुपये का स्तर देखने को मिल सकता है। इसमें 120 रुपये का स्टॉपलॉस लगाकर खरीदारी करनी चाहिए।
Manas Jaiswal की बाजार पर राय
मानस ने बाजार पर राय देते हुए कहा कि बाजार में वोल्टैलिटी बहुत ज्यादा है इसलिए निफ्टी में ट्रेड की सलाह नहीं होगी।
2025. All Rights Reserved