jalandhar, February 25, 2021 9:43 pm
गूगल की राह पर आगे बढ़ते हुए सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक ने भी ऐलान किया है कि कंपनी अगले तीन साल के दौरान ‘समाचार उद्योग की मदद’ के लिए एक अरब डॉलर का निवेश करेगी. गूगल ने अक्टूबर में कहा था कि वह अगले तीन साल के दौरान पब्लिशर्स को एक अरब डॉलर का भुगतान करेगी.
आपको बता दें कि दिग्गज सोशल मीडिया कंपनी फेसबुक का पिछले कुछ समय से ऑस्ट्रेलिया के साथ एक कानून को लेकर विवाद चल रहा है. इस कानून के अनुसार सोशल मीडिया कंपनियों को समाचार का इस्तेमाल करने के लिए भुगतान करना होगा.
समाचार के बदले भुगतान करने का आदेश
समाचार कंपनियां चाहती हैं कि गूगल और फेसबुक उनके मंचों पर प्रदर्शित खबरों के लिए भुगतान करें. यूरोप और ऑस्ट्रेलिया की सरकारें इस विचार से सहानुभूति रखती हैं. प्रौद्योगिकी क्षेत्र की दोनों कंपनियां अमेरिका में ज्यादातर डिजिटल विज्ञापन हथिया लेती हैं, जिससे प्रकाशकों को नुकसान होता है.
फेसबुक ने मंगलवार को कहा था कि सरकार के प्रस्तावित कानून में बदलाव पर सहमत होने के बाद वह ऑस्ट्रेलिया में समाचार लिंक से प्रतिबंध हटाएगी. इससे प्रकाशक फेसबुक और गूगल के साथ भुगतान के लिए बातचीत कर सकेंगे.
फेसबुक के अधिकारी ने दी मसले के हल होने की जानकारी
आपको बता दें कि पिछले हफ्ते, फेसबुक ने ऑस्ट्रेलिया में न्यूज न शेयर करने की घोषणा की थी. फेसबुक में ग्लोबल अफेयर्स मामलों के उपाध्यक्ष निक क्लेग ने बुधवार देर रात एक ब्लॉग पोस्ट में ऑस्ट्रेलियाई सरकार और फेसबुक के बीच के मसले के हल होने की जानकारी दी. उन्होंने कहा कि हम प्रकाशकों के साथ नए सौदों के लिए सहमत होने और एक बार फिर समाचार लिंक साझा करने के लिए ऑस्ट्रेलिया को सक्षम करने के लिए तत्पर हैं.
इसके अलावा इस पुरे मुद्दे को एक गलतफहमी बताई गई. क्लेग ने तर्क देते हुए कहा, वह खुद प्रकाशक ही हैं, जो सोशल मीडिया पर अपनी स्टोरी को साझा करने का विकल्प चुनते हैं या उन्हें दूसरों द्वारा साझा करने के लिए उपलब्ध कराते हैं. क्योंकि उन्हें ऐसा करने से वैल्यू मिलती है.
2024. All Rights Reserved