jalandhar, January 28, 2021 7:13 pm
नई प्राइवेसी पॉलिसी के बार पूरी दुनिया में किरकिरी होने के बाद फेसबुक के स्वामित्व वाली कंपनी WhatsApp अब सिक्योरिटी पर पूरी तरह से ध्यान दे रही है। WhatsApp Web के लिए कंपनी ने अब सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक औरर फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट जारी किया है। बता दें कि ये दोनों फीचर्स पहले से एप वर्जन के लिए है।
WhatsApp Web में फिलहाल क्यूआर कोड स्कैन करके लॉगिन किया जाता है लेकिन अब अतिरिक्त सिक्योरिटी के लिए फेस अनलॉक और फिंगरप्रिंट सेंसर का सपोर्ट दे दिया गया है। नए अपडेट के बाद WhatsApp Web इस्तेमाल करने के लिए पहले आपको क्यूआर कोड के साथ स्कैन करना होगा और उसके बाद डिवाइस लिंक करना होगा।
डिवाइस लिंक के तौर पर आपको फेस आईडी या फिंगरप्रिंट स्कैनर का इस्तेमाल करना होगा। कंपनी ने कहा है कि बायोमेट्रिक डीटेल (फेस आईडी-फिंगरप्रिंट सेंसर) को स्टोर नहीं करेगी। साथ ही व्हाट्सएप ने यह भी कहा है कि बायोमेट्रिक डीटेल के जरिए यूजर्स के फोन का एक्सेस नहीं लिया जाएगा। फिलहाल यह फीचर कुछ ही यूजर्स के लिए है, लेकिन जल्द ही इसे सभी के लिए जारी किया जाएगा।
बता दें कि पिछले सप्ताह ही WhatsApp के वेब वर्जन से कॉन्टेक्ट लिस्ट गूगल पर लीक हो गई है। व्हाट्सएप वेब यूजर्स की कॉन्टेक्ट लिस्ट गूगल सर्च इंडेक्सिंग में देखे गए थे। नए लीक की पुष्टि भी साइबर रिसर्चर राजशेखर राजाहरिया ने ही की थी। उन्होंने बताया था कि गूगल पर लीक हुए सभी नंबर्स निजी हैं ना कि बिजनेस।
2024. All Rights Reserved