jalandhar, February 11, 2021 6:55 pm
दिल्ली: डाकघर की Monthly Income Scheme: डाकघर की मासिक आय योजना में काफी अच्छा रिटर्न मिलता है. अगर किसी निवेशक ने इस स्कीम में Joint Account खुलवाया और उसमें 9 लाख रुपये एक साथ जमा कर दिए तो आपको हर महीने 4950 रुपये की कमाई हो सकती है. मूलधन पर सालाना ब्याज 6.6 फीसदी की दर से 59,400 रुपए होता है. इस लिहाज से आपके ब्याज की मासिक रकम 4,950 रुपए बनती है, जिसे आप हर महीने ले सकते है. जो रकम आपको हर महीने मिलेगी वो केवल ब्याज की राशि होगी और आपका मूलधन वैसे का वैसा ही रहेगा. जिसे आप Maturity होने पर निकाल सकते हैं.
कोई भी शख्स जो 18 साल से उपर का हो
एक खाते पर एक साथ केवल 3 नाम शामिल हो सकते हैं
10 साल से उपर के बच्चे के नाम पर भी खुल सकता है
10 साल से कम उम्र के बच्चे के लिए अभिभावक (Guardian) अपने नाम पर खुलवा सकते हैं
2024. All Rights Reserved