jalandhar, January 21, 2021 2:34 pm
टेलिकॉम कंपनी airtel ने अपने यूजर्स के लिए फ्री डाटा कूपन्स पेश किए हैं। ये कूपन्स प्रीपेड प्लान्स के साथ दिए जा रहे हैं। अगर यूजर्स Airtel Thanks ऐप के जरिए 200 रुपये से ज्यादा का रिचार्ज करते हैं तो उन्हें इन कूपन्स का लाभ उठाने का मौका मिलेगा। यह ऑफर केवल ऐप एक्सक्लूसिव है। अगर यूजर 28 दिन की वैधता वाला रिचार्ज कराते हैं तो उन्हें 2 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। वहीं, अगर 56 दिन की वैधता वाला रिचार्ज कराते हैं तो 4 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। इसके अलावा अगर 84 दिन की वैधता वाला रिचार्ज कराते हैं तो 6 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। तो आइए जानते हैं कि यूजर्स को किस प्लान पर कितना अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा।
इन प्लान्स के साथ मिलेगा अतिरिक्त डाटा: Airtel Thanks ऐप के जरिए अगर यूजर 219 रुपये का रिचार्ज करते हैं तो यूजर्स को 28 दिन की वैधता दी जाएगी। साथ ही 1 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इस प्लान के साथ 2 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा। इसके अलावा 249 रुपये का रिचार्ज अगर कराया जाता है तो यूजर्स को 2 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिन की है। इस प्लान में 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है।
279 रुपये के रिचार्ज पर 2 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिन की है। इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 289 रुपये के रिचार्ज में 2 जीबी अतिरिक्त डाटा दिया जाएगा। इसकी वैधता 28 दिन की है। इसमें यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन उपलब्ध कराया जाएगा। वहीं, 298 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। इसकी वैधता 28 दिनों की है। इसके साथ 2 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जा रहा है।
399 रुपये के रिचार्ज पर 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाता है। इसकी वैधता 56 दिनों की है। इसके साथ 4 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जा रहा है। 448 रुपये के रिचार्ज पर यूजर्स को 2 जीबी डाटा अतिरिक्त उपलब्ध कराया जा रहा है। इसकी वैधता 28 दिन की है। इसमें 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। 449 रुपये के रिचार्ज पर 56 दिन की वैधता दी जा रही है। साथ ही 2 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसके अलावा 4 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जा रहा है।
558 रुपये के रिचार्ज पर 4 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जा रहा है। साथ ही 3 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जा रहा है। इसकी वैधता 56 दिनों की है। इस प्लान के साथ 4 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जा रहा है। 598 रुपये के रिचार्ज में यूजर्स को 6 जीबी डाटा अतिरिक्त दिया जाएगा। इस प्लान में यूजर्स को 1.5 जीबी डाटा प्रतिदिन दिया जाएगा। इसकी वैधता 84 दिनों की है।
2024. All Rights Reserved