jalandhar, February 10, 2021 3:29 pm
ड्राइविंग लाइसेंस और अपनी गाड़ी से जुड़े कई ऑनलाइन काम आप आधार की मदद से निपटा सकते हैं। ड्राइविंग लाइसेंस होल्डर्स और गाड़ी मालिकों को 16 तरह की ऑनलाइन और कॉन्टैक्टलेस सर्विसेज हासिल करने के लिए आधार ऑथेन्टिकेशन की जरूरत होगी। इन सर्विसेज के लिए आधार ऑथेन्टिकेशन के बाद आपको ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिस के चक्कर नहीं लगाने होंगे। यह बात टाइम्स ऑफ इंडिया की एक रिपोर्ट में कही गई है।
इन ऑनलाइन सर्विसेज में काम आएगा आधार ऑथेन्टिकेशन
जिन ऑनलाइन सर्विसेज के लिए आधार ऑथेन्टिकेशन जरूरी होगा, उनमें लर्नर लाइसेंस, ड्राइविंग लाइसेंस का रिन्यूअल, एड्रेस और सर्टिफिकेट ऑफ रजिस्ट्रेशन में बदलाव, इंटरनेशनल ड्राइविंग लाइसेंस इश्यू करवाना, नोटिस ऑफ ट्रांसफर और गाड़ी की ओनरशिप ट्रांसफर करने के लिए एप्लीकेशन देना जैसी सर्विसेज शामिल हैं।
आधार ऑथेन्टिकेशन न कराने पर ऑनलाइन सर्विसेज नहीं
रोड ट्रांसपोर्ट मिनिस्ट्री के ड्रॉफ्ट ऑर्डर के मुताबिक, 'किसी भी व्यक्ति को पोर्टल के जरिए अलग-अलग कॉन्टैक्टलेस सर्विसेज हासिल करने के लिए आधार ऑथेन्टिकेशन से गुजरना होगा।' इस ड्रॉफ्ट ऑर्डर पर मिनिस्ट्री ने सुझाव और आपत्तियां मांगी हैं। यह बदलाव गुड गवर्नेंस (सोशल वेलफेयर, इनोवेशन, नॉलेज) रूल्स के तहत प्रस्तावित हैं। मिनिस्ट्री के एक ऑफिसर ने बताया है, 'जो लोग आधार ऑथेन्टिकेशन नहीं कराना चाहेंगे, उन्हें ऐसी सर्विसेज का लाभ लेने के लिए व्यक्तिगत रूप से ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट के ऑफिस जाना होगा।'
सरकार को इस मामले में मिलेगी मदद
यह वॉलन्टरी आधार ऑथेन्टिकेशन फर्जी डॉक्यूमेंट्स को सिस्टम से बाहर करने और एक से ज्यादा ड्राइविंग लाइसेंस रखने वाले इंडीविजुअल्स की पहचान करने में मदद करेगा। एक दूसरे ऑफिसर ने बताया कि यह देखते हुए कि लोग ज्यादा से ज्यादा कॉन्टैक्टलेस या ऑनलाइन सर्विसेज को प्राथमिकता दे रहे हैं, ऐसे में इसके पॉप्युलर होने की उम्मीद है। राज्य सरकारों से लोगों के बीच इन इनीशिएटिव को पॉप्युलर करने के लिए कहा जाएगा।
2025. All Rights Reserved