jalandhar, February 25, 2021 9:39 pm
सरकारी और प्राइवेट बैंकों द्वारा बैंक लॉकर (Bank Locker) की सुविधा दी जाती है. ग्राहक आमतौर पर आभूषणों (jewellery) और महत्वपूर्ण दस्तावेजों को सुरक्षित रखने के लिए बैंक लॉकर्स की सुविधा का लाभ उठाते हैं. लॉकर की सुविधा मिलने के बाद वे अपने लॉकरों को नियमित आधार पर देखते भी नहीं है. लेकिन अब लॉकरों की अनदेखी करना आपको भारी पड़ सकता है. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार, आपको साल में कम से कम एक बार बैंक लॉकर देखने की आवश्यकता होती है. ऐसा नहीं करने पर आपका बैंक लॉकर खोल सकता है.
आरबीआई नियमों के मुताबिक, अगर आप लो-रिस्क कैटेगरी में आते हैं तो आपको अधिक समय मिल सकता है. जो लोग मीडियम रिस्क कैटेगरी में आते हैं बैंक उनको केवल नोटिस भेजेंगे, अगर लॉकर तीन साल से ज्यादा समय तक ऑपरेट नहीं किया गया है. बैंक ने अपने ग्राहकों को विभिन्ना मापदंडों के आधार पर लो, मीडियम और हाई रिस्क में कैटेगराइज किया है. यह कैटेगराइजेशन फाइनेंशियल या सोशल स्टेटस, व्यावसायिक गतिविधि की प्रकृति, ग्राहकों के लोकेशन और ग्राहकों के आधार पर किया गया है. बैंकों को किसी व्यक्ति को लॉकर आवंटित करने से पहले कुछ प्रक्रिया को फॉलो करने की आवश्यकता होती है.
बैंक के लॉकर में रखे सामाना की जिम्मेदारी ग्राहक की होती है. अगर कोई प्राकृतिक आपदा आती है या सामान चोरी हो जाती है तो ये जिम्मेदारी बैंक की नहीं होती. लेकिन पिछले हफ्ते ही सुप्रीम कोर्ट ने बैकों से कहा कि वो अपनी जिम्मेदारी से पल्ला नहीं झाड़ सकते. सुप्रीम कोर्ट ने बैकों को आदेश दिया है कि वो 6 महीने के अंदर लॉकर संबंधित नियम तय करें.
अगर बैंक लॉकर लंबे समय तक निष्क्रिय रहता है तो बैंक लॉकर धारक को नोटिस भेजकर बताएगा कि क्या आपर लॉकर सुविधा को ऑपरेट करेंगे या फिर सरेंडर करेंगे. लॉकर ऑपरेट न करने की स्थिति में बैंक आपको लिखित में जवाब देने के लिए कह सकता है.
अगर आप स्पष्ट जवाब नहीं दे पाते हैं तो बैंक आपके आवंटन को रद्द कर सकता है और इसे किसी और को आवंटित कर सकता है, भले ही आप नियमित रूप से किराया दे रहे हों, लेकिन निर्धारित समय सीमा में खाते को ऑपरेट नहीं किया गया है.
बैंक लॉकर खोलने के लिए बैंक को एक उचित प्रक्रिया का पालन करना होता है. इस क्लॉज के बारे में ग्राहक को सूचित करना प्रत्येक बैंक के लिए जरूरी होता है. यह एक लॉकर सुविधा लेने के समझौते का हिस्सा माना जाता है.
#prativachan #dainikujala #bank #banklocker #latestnews #technews
2024. All Rights Reserved